विकास खण्ड बंगाणा में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने राखियों की लगाई प्रदर्शनी
अजय कुमार, बंगाणा, समय समय पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाती है। त्यौहार हो या जिला स्तरीय मेले या फिर कहीं पर्यटक स्थल हो सबसे पहले एनआरएलएम की तरफ से स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने का स्थान दिया जाता है ताकि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं आजीविका कमा सके और अपने हुनर को बाहर लेकर आ सके।
आज विकास खण्ड बंगाणा में अलग अलग स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित राखी की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें सुन्दर तरीके से संजोई गई राखियां बड़ी सुन्दर लग रही थी। महिलाओं द्वारा तैयार की गई राखियां देखने व खरीदने के लिए लोगों को दूर से ही आकर्षित कर रही थी। 29 अगस्त 2023 तक यह राखी प्रदर्शनी विकास खण्ड बंगाणा में लगाई जाएगी, जिसमें राखियों के साथ अन्य स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को भी बेचा जा रहा है जिसमें बांस के उत्पाद, लड्डू गोपाल की पोशाकें, हरी मिर्च की चटनी, सीरा, आचार, आदि उत्पादों को महिलाएं बेच रही है ।
खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र जेटली का कहना है की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ऐसी प्रदर्शनी लगाने में पूरा सहयोग दिया जा रहा है ताकि उनकी आय में भी वृद्धि हो सके।
मौके पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं के साथ एनआरएलएम से जतिन शर्मा, प्रियंका शर्मा, सुखदेव, पारुल शर्मा और शमशेर सिंह शामिल रहे।
