December 25, 2025

स्वयं सहयाता समूहों की महिलाओं ने रंगोली बनाकर और मतदान महादान लिखकर लोगों को मतदाता जागरूकता संदेश दिया

बंगाणा।
एसडीएम निर्वाचन पदाधिकारी बंगाणा सोनू गोयल के नेतृत्व में आज विकास खण्ड बंगाणा के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने सौ फीसदी भागरीदारी सुनिश्चित बनाने को लेकर आज़ अलग अलग स्वयं सहयाता समूहों की महिलाओं ने रंगोली बनाकर और मतदान महादान लिखकर इसके जरिए लोगों को मतदाता जागरूकता संदेश दिया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत धुंधला के हिम ईरा शॉप पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।
जागरूकत करते हुए अपील की कि अंगुली पर लगी स्याही सिर्फ निशानी नहीं, बल्कि लोकतंत्र की पहचान है। इसलिए मतदान के दिन अपना कीमती वोट डालकर एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें।
समूह(एसएचजी)और ग्राम संगठनों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने संदेश दिया कि सभी की भागीदारी जरूरी है जो भी युवक एवं युवती 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं उन्हें वोट बनवाने तथा अपने मत का सही प्रयोग करने की अपील की
विकास खण्ड बंगाणा से क्षेत्रीय समन्वयक सुखदेव और पारुल शर्मा व अलग अलग स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं उपस्थित रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *