बरनाला में घनी धुंध में कई गाड़ियां टकराई, महिला की हुई मौत
बरनाला: पंजाब में घने कोहरे के कारण कई हादसों का खबरें सामने आ रही है। पंजाब के बरनाला से भी बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पंजाब के बरनाला शहर में धुंध के कारण हुए हादसे में कई गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। इस बारे में एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हादसा वाजिदके रोड पर सुबह 8.20 बजे हुआ। हम टेंपो में जा रहे थे। टेंपो दुकान के पास खड़ा था हम शीशे साफ कर रहे थे। इधर रोड पर एक ट्राली आ रही थी जिसके पीछे रोडवेज की बस टकरा गई। पीछे से घोड़ा ट्राले ने बस को टक्कर मार दी।उन्होंने बताया कि ट्राले ने एक कार को भी टक्कर मार दी, जिससे 3 लोगों को चोट आई। घोड़ा ट्रोला पहले बस से टकराया, फिर कुछ लोगों को भी टक्कर मार दी। इस दौरान बस से उतर कर पैदल जा रही एक महिला को घोड़ा ट्राले ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पीआरटीसी बस की रफ्तार भी तेज थी।
