December 27, 2025

मातृ-शिशु स्वास्थ्य में सुधार को समर्पित है विंग्स स्केल अप परियोजना

रजनी, ऊना, उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने कहा कि विंग्स स्केल अप परियोजना के अंतर्गत ऊना जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में व्यापक सुधार का एक सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसे साकार करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों से समर्पित प्रयास करने का आह्वान किया।
उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी पहलों पर केंद्रित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में सहभागिता के उपरांत यह बात कही। प्रदेश स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में संपन्न इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में विंग्स स्केल अप परियोजना पर विशेष चर्चा की गई। यह परियोजना प्रदेश में सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसमें कार्यक्रम प्रबंधन समिति, एप्लाइड अध्ययन संस्था, जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद तथा बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। परियोजना की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करते हुए इसके प्रभावी एवं समयबद्ध क्रियान्वयन पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त कार्यालय ऊना के एनआईसी कक्ष में उपायुक्त के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) श्री नरेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *