January 25, 2026

 वैश्विक मंच पर राज्य के विकास का नया अध्याय लिखेगी

शिवालिक पत्रिका,हरियाणा, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दुबई की तर्ज पर गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी विकसित होगी। यह हर तरह से शानदार होगी और वैश्विक मंच पर राज्य के विकास का नया अध्याय लिखेगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ग्लोबल सिटी का लेआउट लोगों को यह महसूस कराएगा कि वह दुबई या सिंगापुर जैसे अंतरराष्ट्रीय शहर में आ गए हैं। दुबई की तर्ज पर यहां कई आइकॉनिक इमारतें भी बनाई जाएंगी। उपमुख्यमंत्री ने ग्लोबल सिटी के निर्माण को लेकर चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य आनंद मोहन शरण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्लोबल सिटी में एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय भी बनाया जाए। वहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के छात्र आएंगे। उपमुख्यमंत्री ने सिटी के लिए तैयार नक्शे की समीक्षा करते हुए वहां बनने वाले आवासीय, संस्थागत और व्यावसायिक क्षेत्रों जैसे विभिन्न पहलुओं पर सुझाव भी दिए। उन्होंने इसके निर्माण में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर समझौता नहीं किया जाना चाहिए। गुरुग्राम के पटौदी रोड पर द्वारका एक्सप्रेसवे के पास करीब 1000 एकड़ में ग्लोबल सिटी बनाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिजली, टेलीफोन और पानी के पाइप की अंडरग्राउंड वायरिंग के लिए यूटिलिटी टनल बनाई जाएगी। सभी तार टनल से होकर गुजरेंगे और किसी तरह की दिक्कत होने पर उसे ठीक किया जा सकेगा। अलग से सिर्फ सीवर लाइन बिछाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *