January 25, 2026

नीट परीक्षा में डी.ए.वी दौलतपुर चौक के धनन्जय चमके, स्कूल में खुशी की लहर

दौलतपुर चौक: ( संजीव डोगरा)
डी.ए.वी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दौलतपुर चौक से दस जमा दो की परीक्षा 90%अंकों के साथ उत्तीर्ण करने वाले छात्र धनन्जय राणा(सपुत्र माता अनिता राणा, पिता अजय प्रताप सिंह वासी दौलतपुर चौक) ने अब नीट की परीक्षा में 720 में से 660 अंक प्राप्त करते हुए अपनी धाक जमाई है। धनन्जय ने ऑल इंडिया रैंक 4206 अर्जित करके स्कूल एवम क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जिससे उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया है। नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही बुधवार को डीएवी स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह कंवर,निदेशक राजदेव सिंह राणा एवम प्रधानाचार्य अंजना राणा की अगुवाई में धनन्जय राणा का मुंह मीठा करवाकर जहां उसका वार्म वेलकम किया,वहीं विद्यार्थियों, अध्यापको एवम अभिवावकों को बधाई दी,साथ धनन्जय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उधर धनन्जय ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता पिता एवम गुरुजनों को दिया है। गौर रहे कि धनन्जय की माता अनीता राणा वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भद्रकाली में हिंदी की प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है एवं पिता अजय प्रताप सिंह एक व्यवसायी है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *