March 13, 2025

जल रक्षकों ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

शिवालिक पत्रिका, जिला में कार्यरत जल रक्षकों ने डीसी ऊना राघव शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन दिया है। उन्होंने विकट परिस्थितियों में भी काम करते हुए सरकार की अनदेखी का आरोप लगाया है जिलाधीश को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने मुख्यमंत्री से उनकी मांगों की तरफ ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनकी सर्विस की अनुबंध अवधि 12 वर्ष से घटाकर 8 वर्ष की जाए।