बेरी में शहरी स्थानीय चुनाव को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य 22 जनवरी से शुरु
झज्जर, हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बेरी नगर पालिका शहरी स्थानीय चुनाव को लेकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। बेरी की मतदाता सूचियां विधानसभा की मतदाता सूचियों के आधार पर तैयार कराई जाएंगी। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन शक्ति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को मतदाता सूचियों को विधानसभा शहरी स्थानीय निकाय में मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद नागरिक 29 जनवरी से 8 फरवरी तक वार्ड के हिसाब से अपने दावे एवं आपत्ति दर्ज करवा सकेंगे। दावे एवं आपत्तियों की सुनवाई के बाद 09 फरवरी को वार्ड के हिसाब से ही मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद किसी प्रकार की आपत्ति या दावे पुनरीक्षण अधिकारी के समक्ष 27 फरवरी को रखे जाएंगे। उन्होंने बताया कि नागरिक यदि दावे एवं आपर्ति दूर करने से संतुष्ट नहीं होता है तो वह एक मार्च को उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है। उन्होंने बताया कि 09 मार्च को दावे एवं आपत्तियों का निपटारा करने के बाद 18 मार्च को मतदाता सूचियों को अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
