March 14, 2025

जवाहर पार्क सुंदरनगर में हुंडई के कार्यक्रम में दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

1 min read

महाराणा प्रताप चौक में लगाया गया मतदाता जागरूकता का कट आउट

सुंदरनगर, 17 मई 2024। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर 27 सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के अंतर्गत स्वीप टीम द्वारा 27-सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में जवाहर पार्क सुंदरनगर में हुंडई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया तथा मतदाता जागरूकता के पोस्टर भी वितरित किए गए। इस अवसर पर उपस्थित युवाओं व सभी मतदाताओं को 1 जून 2024 को मतदान करने का आग्रह किया। साथ ही स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा सुंदरनगर के महाराणा प्रताप चौक में मतदाता जागरूकता के लिए एक कट आउट भी लगाया गया और लोगों से आग्रह किया कि इस कट आउट के साथ सेल्फी खींचकर मतदाता अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर अन्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक व अधिक से अधिक मतदान अपील करें। इस अवसर पर स्वीप टीम के सदस्यों से देवेंद्र कुमार, रजनीश गौतम, दिनेश शर्मा, दिनेश सिंह इत्यादि मौजूद रहे।