कैप्टन अमोल कालिया पार्क में स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान चलाया
संदीप गिल, नंगल, भारत विकास परिषद् की स्थानीय नंगल शाखा ने सांस्कृतिक सप्ताह के सातवें प्रकल्प में शिवालिक एवेन्यू नया नंगल की वरिष्ट नागरिक टोली के साथ संयुक्त रूप से आज सुबह शहीद कैप्टन अमोल कालिया पार्क में स्वैच्छिक स्वच्छता अभियान चलाया। भारत विकास परिषद् के प्रांतीय सलाहकार व वरिष्ट टोली का प्रतिनिधित्व कर रहे इं. कृष्ण कान्त सूद की अगुवाई एवं भाविप नंगल के अध्यक्ष मदन गोपाल की अध्यक्षता मे किए गए इस स्वच्छता अभियान में पार्क में जगह-जगह पर कचरे के रूप में बिखरे पड़े लिफाफों, बोतलों, ढक्कनों, डिस्पोजेबल गिलासों, पान मसाला के खाली पाऊचों, इत्यादि को उठाकर कचरे ढोने वाली रेहड़ी में डाला, ताकि इस प्रकार का कचरा भी निर्धारित डंप-यार्ड में निष्कासित किया जा सके। इं. कृष्ण कान्त सूद व मदन गोपाल के साथ इस खास अभियान में शामिल भाविप नंगल के सचिव बलराम सिंह, रेनू सूद, किरण स्याल, तनु, और वरिष्ट नागरिक टोली के प्रोफेसर प्रमोद मदान, रामजी दास, दर्शन लाल शर्मा, प्रमोद शर्मा, दीपक सहोड़, प्रह्लाद गौतम व कैप्टन सरदारी लाल ने भरपूर योगदान दिया। अभियान अगुवाई कर रहे इं. कृष्ण कान्त सूद ने नंगल नगर कौंसिल के सफाई कर्मचारी भाई, माली एवं दूसरे सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत करके इस पार्क का बेहतरीन ढंग से रखरखाव कर रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं ने पार्क में आने वाले सभी लोगों से अपने इस पार्क, शहर, प्रांत व देश को सुन्दर व स्वच्छ बनाकर रखने में सहयोग हेतु संयुक्त अपील करते हुए कहा कि कृप्या खाने-पीने के बाद उनके खाली लिफाफों, बोतलों, ढक्कनों, डिस्पोजेबल गिलासों, पान मसाला के खाली पाऊचों, इत्यादि को इस प्रकार कचरे की भांति न बिखेरें, बल्कि जगह-जगह पर स्थापित किए गए डस्टबीनों में ही डालें अथवा अपने घर ले इनको घर के डस्टबीन में डालें और गली में आकर घरों से कचरा इकट्ठा करके ले जाने वाले कर्मचारी को दें। सभी ने समाज हित के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।
