January 25, 2026

चिंतपूर्णी मंदिर में अब वीआईपी श्रद्धालुओं की होगी जेब ढीली

सुखविंद्र/ अजय कुमार, ऊना, ऊना जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में दर्शन करने के लिए आने वाले वीआईपी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर न्यास द्वारा नई पारदर्शी व्यवस्था सुगम दर्शन प्रणाली लागू कर दी गई है। व्यवस्था का फायदा मंदिर न्यास को आय बढ़ाने के रूप में होगा और श्रद्धालुओं को इस व्यवस्था में दर्शन करने के लिए अपनी जेब ढीली करनी होगी। इस व्यवस्था के तहत वीआईपी श्रद्धालुओं को 1100 रुपए की पर्ची कटानी होगी। जिसमें 5 श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी भर सकेंगे। इसके अलावा दूसरी कैटेगरी में 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को एक अटेंडेंट के साथ 50 रुपए देने होंगे। इसके अलावा तीसरी कैटेगरी में दिव्यांगों को एक अटेंडेंट के साथ 50 रुपए देने होंगे। जबकि चौथी कैटेगरी में मंत्री, विधायकों, सांसदों की वीआईपी के लिए दर्शन करना निशुल्क होगा। इस बात की पुष्टि एसडीएम विवेक महाजन ने की।

उन्होंने बताया कि मंगलवार से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। अभी इसे ट्रायल के तौर पर शुरू किया गया है। इसके तहत 1 दिन में सिर्फ 500 पास बनाकर वीआईपी दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। ताकि पंक्ति व्यवस्था प्रभावित न हो। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वीआईपी श्रद्धालुओं को मंदिर न्यास की ओर से बाबा श्री माई दास सदन में बने वेटिंग हॉल में बैठने की व्यवस्था की गई है और वहां से इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट के माध्यम से मंदिर की लिफ्ट तक ले जाया जाएगा और वहां लिफ्ट के माध्यम से दर्शन करवाएं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *