विनोद सुल्तानपुरी ने सभागार के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया
सोलन, कमल जीत, विकास खण्ड सोलन में माननीय विधायक कसौली विधानसभा विनोद सुल्तानपुरी द्वारा विकास खण्ड सोलन के सभागार के नवीनीकरण कार्य का उदघाटन किया गया। इस मौके पर विधायक सुल्तानपुरी के साथ एपीएमए रोशन ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस मौके पर विधायक द्वारा विकास खण्ड सोलन में कसौली विधानसभा से सम्बन्धित पंचायत प्रधान, पंचायत सचिव व तकनीकी सहायकों के साथ आपदा से सम्बन्धित विशेष बैठक ली गई व समस्त पंचायत प्रधानों से भारी बारिश में हए नुक्सान का जायजा भी लिया गया। बैठक में उपस्थित पंचायत प्रधानों द्वारा विधायक को पंचायत में आ रही विभिन्न समस्याओं बारे अवगत करवाया व विधायक द्वारा इन समस्याओं का जल्द समाधान करने बारे आश्वस्त किया गया। इस मौके पर शिव दत्त ठाकुर, महामंत्री जिला सोलन, श्रीमती आस्था चौहान, एचएएस अधिकारी, रमेश कुमार शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी सोलन भी उपस्थित रहे।
