March 13, 2025

पिपलू मेले के प्रथम दिवस विक्रमादित्य सिंह दूसरे दिन अनुरुद्ध और समापन पर डिप्टी सीएम मुकेश होंगे चीफ गैस्ट : भुट्टो

संस्कृत कार्यक्रमों में हिमाचली गायक रिचा,गौरव,ममता भारद्वाज, कुसुम जस्सी मास्टर नितिन देंगे प्रस्तुतियां,

अजय कुमार,बंगाणा, उपमण्डल बंगाणा के ऐतिहासिक तीन दिवसीय जिला स्तरीय पिपलू मेले के प्रथम दिवस पर राज्य सरकार में कैबिनट मन्त्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करके झंडा रस्म अदा कर मेले का शुभारंभ करेंगे। वहीं मेले के दूसरे दिन कैबिनट मन्त्री अनुरुद्ध सिंह बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। तीसरे दिन मेले के समापन पर राज्य सरकार में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि के रूप में मेले का विधिवत समापन करेंगे। कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 30 मई से शुरू हो रहे जिला स्तरीय तीन दिवसीय पिपलू मेले में हिमाचल के टैलेंट रिचा शर्मा, गौरव कौंडल, ममता भारद्वाज, कुसुम जस्सी , मास्टर नितिन मुबारकपुर के अलावा स्कूली छात्र एबम लोकल गायक भी अपनी मधुर आवाज का जादू बिखेरेंगे। भुट्टो ने कहा कि पिपलू मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि इस बार पिपलू मेला और ज्यादा ऐतिहासिक हो। भुट्टो ने कहा कि मेले हमारे भाई चारे के प्रतीक होते है और संस्कृति को जिंदा रखने के लिए ऐसे आयोजनों का होना जरूरी होता है। भुट्टो ने कहा कि तीन दिवसीय जिला सत्तरीय पिपलू मेला ऊना हमीरपुर, बिलांसपुर और कांगड़ा जिलों को आपस में जोड़ता है। इस मेले में हजारों लोगों की श्रद्धा और आस्था बनी हुई है। विधायक देवेंद्र कुमार भुट्टो ने कहा कि पिपलू मेले के दौरान हर विभाग की प्रदर्शनी लगाई जाएगी ताकि जनता को हर विभाग से संबंधित सरकार की हर योजना की जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके। इसमें पशुपालन विभाग द्वारा अच्छी नस्ल के पशुओं की प्रदर्शनी भी होगी। श्रेष्ठ प्रदर्शनियों के आयोजकों को इनाम भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिपलू मेले के दौरान बॉलीबॉल, रस्साकस्सी और दंगल के खेलों का आयोजन भी होगा। विधायक ने कहा कि 30 मई को मेले के प्रथम दिवस पर पहले पिपलू मन्दिर में चीफ गेस्ट कैबिनट मन्त्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा पूर्ण आहुति, फिर झंडा रस्म अदा करके प्रभात फेरी के बाद खेल प्रतियोगताओ का शुभारंभ किया जाएगा। उपरांत सभी विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन होगा। उपरांत मुख्यतिथि मंच पर पधारेंगे। मुख्यतिथि को सम्मानित करने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान सुदर्शन शर्मा, रणबीर राणा भी मौजूद रहे।