December 25, 2025

विक्रमदित्य सिंह ने अंतर महाविद्यालय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उद्घघाटन

शिमला, लोक निर्माण, युवा सेवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खेल मैदान में तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय प्रथम महिला फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए तत्पर है और राज्य में खेल quota को को तीन प्रतिशत से पांच प्रतिशत किया गया है और ग्रामीण क्षेत्रों में खेल अधो संरचना विकास को महत्व दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोहा मनवाने का मौका मिल रहा है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शारीरिक विकास के प्रति प्रोत्साहित करें और महिला फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग ले रही 16 टीमों को शुभकामनाएं दी और खेल भावना को सर्वोपरि बताया। विक्रमादित्य सिंह ने एशियन गेम्स चीन में भारतीय महिला खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी और कहां की राज्य में शीघ्र ही Rural ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा ताकि ग्रामीण परिवेश से आने वाले खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में शीघ्र ही कोचों के रिक्त पदों को भरा जाएगा और जिला स्तर पर खेल अधो संरचना को मजबूत बनाया जाएगा। इससे पूर्व प्रो वीसी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय राजेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें विश्वविद्यालय की विभिन्न खेल गतिविधियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बालकिशन शिवराम, महेंद्र सिंह, शमशेर राठौर, आर एल Jinta, पार्टी के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *