लोगों के लिए बड़ी कारगर साबित हो रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
सोनीपत, : रविवार को नगर पालिका कुंडली के दादा भैया मंदिर के नजदीक राजकीय प्राइमरी स्कूल में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें वार्ड नंबर एक से पंद्रह वार्ड तक के लोग आमंत्रित किए गए। कड़ाके की ठंड के बीच भी लोगों का खासा उत्साह देखने को मिला। विधायक राई मोहन लाल बडौली कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और नागरिकों को विकसित भारत संकल्प शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में कुंडली नगर पालिका चेयरमैन शिमला देवी सहित वाइस चेयरमैन अशोक भारद्वाज भी मौजूद रहे।
राई विधायक मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों का नागरिकों को उनके घर-द्वार पर सीधा लाभ मिल रहा है। लोग जहां एक तरफ विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं वहीं दूसरी ओर परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, आयुष्मान कार्ड, हेल्थ चेक और उज्ज्वला योजना से संबंधित स्कीमों का मौके पर ही लाभ उठा रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम केन्द्र सरकार व राज्य सरकारी की योजनाओं से वंचित रह गए लोगों के बहुत ही कारगर साबित हो रही हैं। उन्होंने यहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया और नागरिकों को दी जा रही योजनाओं की जानकारी ली।उन्होंने निर्देश दिए विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रमों में लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया जाए। कार्यक्रम में नागरिकों ने एलईडी वैन के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री का संदेश सुना और देश-प्रदेश के विकास से संबंधित लघु फिल्म भी देखी। कार्यक्रम के दौरान शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा हेल्प डेस्क लगाया गया और नागरिकों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ समस्याओं का समाधान भी किया। इसी प्रकार से स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों का स्वास्थ्य चेकअप करने के साथ-साथ लोगों को ठंड व अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई।
