विजीलैंस ने 5000 रुपए रिश्वत मांगने के दोष में पी.एस.पी.सी.एल. का लाईनमैन किया काबू
1 min read
चंडीगढ़, पंजाब विजीलैंस ब्यूरो द्वारा तरन तारन जिले की सब-डिवीजऩ अमरकोट में तैनात पी.एस.पी.सी.एल. के लाईनमैन दिलबाग सिंह को 5000 रुपए रिश्वत मांगने के दोष अधीन काबू किया गया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि तहसील पट्टी (तरन तारन) के गाँव वलटोहा के रहने वाले करमजीत सिंह ने 14-07-2023 को एंटी करप्शन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके गाँव के रहने वाले गुरनाम सिंह ने सिंगल फेज़ ट्रांसफॉर्मर बदलने के लिए लाईनमैन दिलबाग सिंह से संपर्क किया था और लाईनमैन ने इस काम के बदले उससे 5000 रुपए रिश्वत की माँग की। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस को मुलजि़म की ऑडियो रिकार्डिंग भी सौंपी है। उन्होंने बताया कि शिकायत की जाँच के उपरांत आज थाना विजीलैंस ब्यूरो, अमृतसर रेंज में एफ.आई.आर. नम्बर 27 दर्ज करने के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने लाईनमैन दिलबाग सिंह को गिरफ़्तार कर लिया है।