विजीलैंस ब्यूरो द्वारा 5 हज़ार रुपए रिश्वत लेता ए. एस. आई. काबू

चंडीगढ़, पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने थाना तलवंडी साबो में तैनात ए. एस. आई. जगरूप सिंह को जि़ला बठिंडा के गाँव नसीबपुरा के निवासी लखवीर सिंह से 5000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि लखवीर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी और लडक़े के विरुद्ध उसके गाँव की कुछ महिलाओं द्वारा थाना तलवंडी साबो में शिकायत दर्ज करवाई गई थी, जिसकी जांच उक्त ए. एस. आई. द्वारा की जा रही थी। शिकायतकर्ता ने दोष लगाया कि ए. एस. आई. जगरूप सिंह ने इस शिकायत का निपटारा करने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत माँगी और वह पहले ही उससे 5000 रुपए ले चुका है।
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलैंस ब्यूरो की टीम ने ट्रैप लगा कर उक्त ए. एस. आई. को आज सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 5000 रुपए रिश्वत लेते हुये मौके पर गिरफ़्तार कर लिया।
इस सम्बन्धी ए. एस. आई. जगरूप सिंह के खि़लाफ़ थाना विजीलैंस ब्यूरो, बठिंडा रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।