February 23, 2025

अटाली में वन महोत्सव एवं बच्चों के लिए नैतिक मूल्यों की शिक्षा का कार्यक्रम आयोजित

पौधारोपण करने का यह सबसे अच्छा समय है : डॉक्टर देवेंद्र

अटेली, 15 जुलाई। राजकीय माध्यमिक विद्यालय अटाली में वन महोत्सव के तहत पौधारोपण एवं बच्चों के लिए नैतिक मूल्यों की शिक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें डॉक्टर देवेंद्र हरित खंड शिक्षा अधिकारी अटेली मुख्य अतिथि के रूप में एवं विपिन शर्मा सेवानिवृत्त जिला बाल कल्याण अधिकारी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। त्रिवेणी लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्कूल में लगभग 100 पौधे लगाए गए।
मुख्य अतिथि डॉक्टर देवेंद्र हरित खंड शिक्षा अधिकारी अटेली ने कहा कि पौधारोपण करने का यह सबसे अच्छा समय है। पौधारोपण करने का फायदा हमें तभी होगा जब हम इनका लालन पोषण करके इनको बड़ा कर देंगे जब तक पौधा पेड़ नहीं बन जाता तब तक हमें उसकी देखरेख करते रहना चाहिए। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा बच्चों के लिए लागू की गई सभी योजनाओं के बारे में बच्चों को व अध्यापकों को अवगत करवाया तथा उन से अनुरोध किया कि वे ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का फायदा उठाएं।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विपिन शर्मा ने बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा से अवगत करवाते हुए कहा की प्रत्येक परिवार के सदस्य का दायित्व है कि बच्चों में भौतिक संसाधनों के स्थान पर अच्छी शिक्षा और संस्कार देने का लक्ष्य तय करें। आज के युवा जिस तनाव जिस तनाव अवसाद अनुशासनहीनता की गिरफ्त में हैं उसका मूल कारण संस्कारों का अभाव ही है।
विद्यालय के मुख्याध्यापक रतन सिंह ने सभी आए हुए मेहमानों एवं अतिथियों का स्वागत किया तथा सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाकर उनका सम्मान किया और विश्वास दिलवाया कि वह आज लगाए गए इन पौधों को वृक्ष बनाने में पूरा सहयोग देंगे तथा बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा भी अच्छी प्रकार से देंगे।
कार्यक्रम का मंच संचालन अध्यापक ओम प्रकाश छापड़ा ने किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जोकि जीवन का मुख्य आधार है। हमें सभी खुशी के अवसरों पर पौधारोपण करना चाहिए।कार्यक्रम में मुख्य रूप से गांव के सरपंच जीतपाल यादव एवं महेंद्र सिंह शास्त्री सेवानिवृत्त प्रवक्ता ने भी अपने विचार रखें तथा जीवन में वृक्षों एवं नैतिक मूल्य के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर बाल भवन से तीरंदाजी कोच सुरेंद्र शर्मा, अध्यापक वीरेंद्र सिंह, अध्यापक सुदेश कुमार, अध्यापक हरपाल सिंह, लिपिक ममता रानी, अध्यापक कविता चौधरी, अध्यापक रोशन लाल सहित स्टाफ के सभी मेंबर तथा सभी बच्चे व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।