December 22, 2025

मरवाड़ी जोह मार्ग पर बनेगा वैली ब्रिज – कुलदीप पठानिया

दौलतपुर चौक (संजीव डोगरा)
विधानसभा गगरेट के मरवाड़ी से लेकर जोह मार्ग पर फिलहाल वैली ब्रिज बनाने की घोषणा हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कर दी है । एक दिवसीय ऊना दौरे के दौरान विधायक चैतन्य शर्मा के विशेष आग्रह पर कुलदीप पठानिया ने मरवाड़ी से जोह सम्पर्क मार्ग पर बरसात के कारण कॉजवे के बह जाने का निरिक्षण किया और मौके पर ही घोषणा कर दी । कुलदीप पठानिया ने मौके पर निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रदेश में बहुत नुकसान हुआ है और सभी जगह बह गए पुलों को बहाल करने के लिए एक मात्र जल्दी का रास्ता वैली पुल है मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने भी घोषणा की है कि ध्वस्त हुए पुलों को जल्दी बहाल करने के लिए फिलहाल वैली पुल ही एक मात्र रास्ता है क्योंकि ये जल्दी लगाए जा सकते है । मरवाड़ी और जोह के रास्ते का सबसे बड़ा पेच इसमें ये है कि ये पंजाब और हिमाचल की सीमा पर है ,दैनिक जागरण ने इस रास्ते का मामला अपने समाचार पत्र में प्रमुखता से उठाया था । इस रास्ते का लाभ पंजाब और हिमाचल दोनों ही तरफ के लोगों को होता है । स्थानीय लोगों की बार बार मांग पर पंजाब सरकार ने इस रास्ते ओर कॉजवे का निर्माण तो कर दिया लेकिन उसके बाद इसकी मेंटिनेंस बगरेह नही की जा सकती । अब विधायक चेतन्य शर्मा ने इसे अपनी प्राथमिकी में भी डाला है और लोक निर्माण विभाग हिमाचल प्रदेश ने भी इसका एस्टीमेट बनाकर नावार्ड को भेजा है लेकिन इसको अभी स्वीकृति नही मिल पाई है । लोक निर्माण विभाग ने करीब 9 करोड़ 68 लाख की अनुमानित लागत का 105 मीटर लम्बा पुल इस मार्ग के लिए नावार्ड को भेजा है । निरीक्षण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया , विधायक चैतन्य शर्मा के साथ उपायुक्त ऊना राघव शर्मा भी मौजूद रहे ।

बॉक्स
प्रदेश में इस समय जो पुल टूट चुके है उन्हें तुरन्त शुरू करने के लिए वैली पुल एकमात्र रास्ता है प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी प्रदेश में टूटे पुलों को जल्द शुरू करने के लिए वैली पुल का सुझाव दिया है । इस मार्ग पर भी फिलहाल वैली पुल लगाया जाएगा जिसके लिए मैं आज ही निर्देश जारी करता हूँ । उसके बाद जल्द ही इस पर दूसरा पुल भी बना दिया जाएगा ।
कुलदीप पठानिया , विधानसभा अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *