December 22, 2025

यूपीएससी की परीक्षा मंडी जिला मुख्यालय के 7 केंद्रों में

1722 परीक्षार्थी लेंगे भाग

मंडी, 02 सितम्बर । अतिरिक्त उपायुक्त निवेदिता नेगी ने बताया कि 3 सितम्बर रविवार को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मंडी जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली एनडीए, एनए तथा सीडीएस-2 की परीक्षा सात केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी, राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, मंडी, कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी, फॉनिक्स स्कूल, बैहना तथा इंडस ग्लोबल स्कूल जरल, मंडी में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं ।
उन्होंने बताया कि यह परीक्षा दो/तीन सत्रों में होंगी । एनडीए और एनए-2 की परीक्षा दो सत्रों में प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तथा दूसरी परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक होगी जबकि सीडीएस-2 परीक्षा तीन सत्रों में होगी । पहली परीक्षा प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी 12 से 2 बजे तक तथा तीसरी परीक्षा 3 बजे से सायं 5 बजे तक होगी ।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 1722 परीक्षार्थी भाग लेने जा रहे हैं ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी परीक्षार्थियों से निर्धारित समय पर परीक्षा स्थल पर पहुंचने को कहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा तथा परीक्षा आरंभ होने के समय से ठीक 10 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे, जिसके उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *