December 26, 2025

यूनियन ने विधान सभा की अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति का स्वागत किया

संदीप गिल, नंगल, पंजाब शेड्यूल कास्ट एंड बैकवर्ड क्लासेज इंप्लाइज फेडरेशन (रजिस्टर्ड) की टीम ने प्रांतीय सेक्रेटरी जनरल, निर्मल जीत की अगुवाई में पंजाब विधान सभा की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए गठित समिति की अध्यक्ष सरबजीत कौर मनुके व समिति के अन्य सदस्यों डॉ. नछत्तर पाल, अमित रतन कोटफता, गुरदेव सिंह देवमान, जगसीर सिंह, जसवीर सिंह संधू, अमर सिंह, सभी विधायकों की टीम ने भाखड़ा बांध दौरे के दौरान सतलुज सदन में पहुंची समिति को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और यहां के कर्मचारियों, अधिकारियों और आम लोगों को आ रही समस्याओं के बारे में भी मांग पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर इंजीनियर हुसन लाल कंबोज डिप्टी चीफ इंजीनियर के साथ- साथ मंजीत कुमार प्रधान, परमजीत लाल सेक्रेटरी, सुरेंद्र कुमार चीफ आर्गेनाइजर, यशपाल सिंह, बलदेव सिंह, कमल किशोर आदि भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *