January 27, 2026

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंब आंदोरा रेलवे स्टेशन से आस्था एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया

अजय कुमार ऊना : आयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है। जिसके गर्भगृह की प्राण प्रतिष्ठा राम लला की मूर्ति के साथ 22 जनवरी को हो गई है। आयोध्या में राम मंदिर को लेकर जिस प्रकार हर वर्ग में उत्साह है, ऐसे में हिमाचल के रामभक्तों को आयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करवाने की ट्रेन की सुविधा विशेष रूप से आस्था एक्सप्रेस के रूप में की जा रही है। सोमबार को सुबह 6 बजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंब आंदोरा रेलवे स्टेशन से आस्था एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया है। जबकि ऊना से विधायक सतपाल सत्ती ने झंडी दिखाकर रवाना की। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में इस अभियान को सामाजिक व धार्मिक अभियान के नाते सहयोगी के रूप में रखा है। रामभक्तों को आयोध्या दर्शन करवाने की समिति का संयोजक संजीव कटवाल को बनाया गया है। संजीव कटवाल ने बताया कि प्रदेशभर से 6000 श्रद्धालुओं को प्रथम चरण में आयोध्या भेजने का लक्ष्य है, जो कि रेलवे विभाग से विशेष गाड़ियां आस्था एक्सप्रेस के माध्यम से यह यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि पहली आस्था एक्सप्रेस ट्रेन 29 जनवरी को जिला ऊना के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे चलेगी। लेकिन यह किन्ही कारणों से रद हो गई थी। जिसे आज पांच फरवरी को भेजा गया है। यह ट्रेन ऊना-नंगल डैम-चंडीगढ़ होते हुए अयोध्या रेलवे स्टेशन पर रात्रि 2 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि करीब 19 घंटे का यह सफर रहेगा। सात फरवरी को यह ट्रेन वापस आयोध्या से रात्रि 12 बजकर 40 मिनट से चलेगी, जो कि ऊना में 9 फरवरी को शाम 7 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। कहा कि 6 फरवरी सुबह से लेकर रात्रि 10 बजे तक श्रद्धालु आयोध्या मंदिर व आसपास का भ्रमण कर पाएंगे।

अयोध्या आने-जाने का शुल्क 1500 रुपये हैं। जिसमें ट्रेन में भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। ट्रेन सेवा के प्रभारी प्रदेश भाजपा सदस्य नवीन कुमार रहेंगे, जबकि ट्रेन में हर कोच का प्रभारी भी तय किया गया हैं । उन्होंने कहा कि आस्था एक्सप्रेस ट्रेन में 20 स्लिपर कोच रहेंगे। प्रत्येक कोच में 64 रामभक्त यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु जिनका पंजीकरण किया जाएगा, उन्हें समय व तिथि यात्रा सूचित की जाएगी। एक ट्रेन में 1300 रामभक्त ही जा पाएंगे। जबकि प्रदेश से 6 हजार से अधिक रामभक्तों को आयोध्या भेजने की योजना है। पंजीकरण के अनुसार 2 से 3 या अधिक विशेष आस्था एक्सप्रेस ट्रेन बुक करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सभी रामभक्त जो आयोध्या की यात्रा कर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, वो इस विशेष आस्था एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *