सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे बेरोजगार युवा

सोलन, कमल जीत: सोलन में सैकड़ों बेरोजगार युवकों ने प्रदेश सरकार को जमकर घेरा व सरकार से सवाल किया कि उनकी गांरटियां कहां गई। प्रति वर्ष एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा भी हवा हवाई हो गया है। बेरोजगारों ने कहा कि उन्होंने सरकार को अपने मत देकर बनाया है, लेकिन यह सरकार किसी की हितेषी नहीं है। शिक्षा प्राप्त युवा बेरोजगार सोलन इकाई के संयोजक अंकुश ने बताया कि बीते दो वर्षो से अधिक समय से जब से सरकार बनी है एक भी पेपर नहीं हुआ है। जबकि सरकार ने प्रतिवर्ष एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगार युवाओं की समस्याओं को देखते हुए शीघ्र भर्तियां करवाए।