अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन से टाटा मेमोरियल ट्रस्ट हमीरपुर में लगाएगा कैंसर चेकअप शिविर
रजनीश कपिल, हमीरपुर,
30 सितंबर को हमीरपुर के सांसद और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के मार्गदर्शन और प्रयासों से टाटा मेमोरियल ट्रस्ट बॉम्बे द्वारा हमीरपुर के लंबलू में कैंसर चेकअप शिविर का आयोजन किया जाएगा। ये बात हमीरपुर जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर चंब्याल ने कही।
उन्होंने हमीरपुर के लोगों से आग्रह किया कि वे इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं।
इसमें बॉम्बे से कैंसर रोग के डॉक्टर आयेंगे।
उन्होंने इस शिविर के आयोजन के लिए अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की अनुराग ठाकुर की सांसद मोबाइल सेवा भी समय समय पर लोगों के घर घर जाकर खून, यूरिन, बीपी, सुगर आदि के टेस्ट करती रहती है। ये हमारे पहले सांसद है जिन्होंने अपने लोकसभा और प्रदेश में संसद मोबाइल सेवा शुरू की है। उन्होंने कहा की इन शिविरों के लगने से पहले लोगों को अपने चेकअप के लिए बाहर जाना पड़ता था। अब इन शिविरों के माध्यम से घर पर ही अनुराग ठाकुर के प्रयासों से लोगों को हर बीमारी का इलाज घर पर हो रहा है। उन्होंने लोगों से 30 सितंबर को हमीरपुर जिला के लंबलू में आयोजित होने वाले इस कैंप में भाग लेने की अपील की।
