वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत ए.डी.एम कार्यालय पूह के सम्मेलन कक्ष में प्रशिक्षण कार्यशाला/जागरूकता शिविर आयोजित
1 min read
जनजातीय जिला किन्नौर के अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय पूह के सम्मेलन कक्ष में वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत तहसील पूह व उप-तहसील हंगरंग के अंतर्गत आने वाली पंचायतों के प्रधानों, उप-प्रधानों, पंचायत सचिवों व संबंधित पंचायतों के एफआरसी प्रधान, उपप्रधान व राजस्व तथा वन-विभाग के कर्मचारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में विभिन्न पंचायतों के लगभग 100 जन-प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
आयोजित कार्यशाला में कार्यकारी अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह डॉ. मेजर शशांक गुप्ता तथा उप मण्डलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान ने संसाधन व्यक्ति के रूप में उपस्थित जनों को वन अधिकार अधिनियम की बारीकियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर लोगों के विभिन्न संशयों को भी दूर किया गया तथा पंचायत जनप्रतिनिधियों से वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अन्य उपस्थित थे।