December 23, 2025

हर घर दस्तक अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधि करेंगे नशा मुक्त ऊना के लिए हर घर का रुख

अजय कुमार, बंगाणा, नशा मुक्त ऊना अभियान के तहत आज बंगाणा ब्लॉक में उपमंडल अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में उप मंडल अधिकारी ने बताया कि हर घर दस्तक अभियान के तहत पंचायत के प्रतिनिधि हर घर में जाएंगे तथा नशे खिलाफ़ पंचायत स्तर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। इस अभियान के तहत वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के बच्चे अहम जिम्मेदारी निभाएंगे जो लोगों को नाटक और प्रभात फेरी के जरिए मेंटर टीचर की अध्यक्षता में समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे। गांव स्तर पर ऐसी जगह का चयन करेंगे जहां पर उस जगह को नशा मुक्त घोषित किया जायेगा और इस नशा मुक्त ऊना अभियान के ऊपर अधिक से अधिक लोगों से बात कर सके। पंचायत स्तर पर ही सीएचसी या पीएचसी के माध्यम से उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा। शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों को नुक्कड़ नाटक करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और जो नशे से लड़कर जीत चुके हैं उन लोगों को इस अभियान के अंतर्गत आगे लाया जाएगा ताकि और लोगों को इस से प्रेरित करके नशे से छुटकारा दिलाया जा सके। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस भी अपना पूरा सहयोग देगी। ड्रग फ्री हिमाचल ऐप के माध्यम से भी लोगो को इसके उपयोग की जानकारी दी जाएगी ताकि नशे से होने वाली गतिविधियों के ऊपर नकल कसी जा सकें।
इस बैठक में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र जेटली,खंड चिकित्सा अधिकारी नरेश शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी रूपेश कुमार और नशा मुक्त ऊना अभियान के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सतपाल रणावत व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *