January 25, 2026

दो युवाओं की डूबने से मौत, पूरे बाजार में सन्नाटा

दौलतपुर चौक/ऊना/सुखविंदर /20 जून/ गगरेट विधानसभा क्षेत्र में दौलतपुर चौक के युवाओं की डूबने से हुई मौत से पूरे गांव व दौलतपुर बाजार में सन्नाटा पसर गया। सन्नाटा तो उसी दिन पसर गया था जब युवाओं की मौत का मामला सामने आया था।6 युवक जो घर से निकल और बाथू की लड़ी( ज्वाली) में पहुंच गए और अपनी मौज मस्ती करने के लिए झील में नहाने चले गए। सूत्रों से ज्ञात हुआ कि युवकों ने कहा कि जब इधर आ ही गए हैं तो थोड़ा नहा ही लेते हैं। परन्तु उनको क्या पता था कि यह नहाना उनको मंहगा पड़ने वाला है।उनके साथी युवकों ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि हम खाना खाने के लिए रूके लेकिन हमारे साथी युवा आगे चले गए और नहाने के लिए पानी में उतर गए और वो पानी के चक्रव्यूह में फंस कर काल का ग्रास बन गए। उसके बाद एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों युवकों के शव बरामद किए। विभागीय कार्यवाही के बाद उनके शवों को परिजनों के सुपुर्द किया गया। इनमें से एक युवक सुमित राणा जो कि सेना में था और दूसरा युवक पी डब्ल्यू डी में कार्यरत था। दोनों युवकों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर नायब तहसीलदार घनारी,सेना की टुकड़ी व दौलतपुर पुलिस चौंकी प्रभारी और पूर्व विधायक राजेश ठाकुर व हजारों की संख्या में लोगों ने दोनों युवकों को नम आंखों से विदाई दी।यहां कुछ युवाओं को कहते हुए सुना गया कि हम कसम खाते है कि हम खड्डों के पानी में नहीं घुसेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *