दो वाटर कूलर पुलिस विभाग तथा एक वाटर कूलर क्लब हाल में स्थापित किए जाएंगे
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत विक्रेता दीवान फोर व्हीलर ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए जिला प्रशासन को 10 वाटर कूलर प्रदान किए। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज लघु सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विभिन्न विभागों को वितरित किए। इस काम को सिरे चढ़ाने में एडीसी डॉ आनंद कुमार शर्मा की विशेष भागीदारी रही है।
डीसी ने बताया कि गर्मी के सीजन को देखते हुए कंपनी का यह बहुत अच्छा फैसला है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक वाटर कूलर उपायुक्त कार्यालय, दो एसडीएम कार्यालय महेंद्रगढ़, सुभाष पार्क में लगाने के लिए दो वाटर कूलर नगर परिषद नारनौल को, नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में लगाने के लिए दो वाटर कूलर जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग को, दो वाटर कूलर पुलिस विभाग तथा एक वाटर कूलर क्लब हाल में स्थापित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म होता है। समाज के जो भी समर्थ लोग हैं उन्हें इसी प्रकार समाज सेवा के कार्य करने चाहिए। गर्मी के सीजन में यह सभी कूलर आम नागरिकों की प्यास बुझाने के लिए कारगर साबित होंगे। उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा की तरफ से भी जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि अधिक से अधिक संख्या में वाटर कूलर तथा प्याऊ आदि लगवाई जाएं।
इस मौके पर सीटीएम मंजीत कुमार, महिंद्रा एंड महिंद्रा से अतुल संघी, प्रियांसी संघी के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
