शहीदों के सम्मान में 30 जनवरी को रखा जाएगा दो मिनट का मौन
झज्जर, 27 जनवरी। हर वर्ष की भांति इस बार भी 30 जनवरी को शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिला के सरकारी विभागों के कार्यालयों भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के सम्मान में मंगलवार 30 जनवरी को प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा। एसडीएम विशाल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 30 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला के सभी कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में कार्य दो मिनट के लिए बंद रहेगा।
