December 22, 2025

मंडी जिला के सरकाघाट के दो दोस्तों का कमाल, खाली सिरींज से बना दी जेसीबी मशीन

मंडी जिला के उपमंडल सरकाघाट के दो दोस्तों ने एक कारनामा करते हुए सिरींज से जेसीबी का मॉडल तैयार कर कमाल कर दिखाया है। दोनों क्षेत्र के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा की जमा एक कक्षा में पढ़ते हैं। पाठशाला में साईंस फेयर का आयोजन था और दोनों दोस्तों द्वारा बनाए गए जेसीबी मशीन के मॉडल से सभी लोग प्रभावित हुए। साईंस फेयर में स्कूल द्वारा राष्ट्रीय अविष्कार अनुसंधान के तहत माडल बनाने के लिए कहा गया था। इसमें लगभग 50 साईंस स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने-अपने मॉडलो की प्रदर्शनी सजाई गई। इस प्रदर्शनी में जमा एक साईंस के छात्र शिवांश और आर्यन ने जेसीबी का मॉडल साईंस अध्यापक मुकेश शर्मा की देख रेख में तैयार किया।

उन्होंने जेसीबी को चला कर भी दिखाया और जेसीबी क्या-क्या कार्य कर सकती है उसको मॉडल के माध्यम से प्रस्तुत किया। यह मॉडल पिछले दिनों से सोशल मिडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। क्षेत्र में इन दोनो बच्चों की लोग प्रसंशा कर रहे हैं। शिवांश और आर्यन द्वारा बनाए गए जेसीबी मॉडल की स्कूल की प्रधानाचार्य सरीता शर्मा ने बच्चों की पीठ थपथपाई और उनके उज्ज्वला भविष्य की कामना करते हुए दूसरे बच्चों द्वारा बनाए माडलो की भी सराहना की। दोनो छात्र मध्यमवर्गीय परिवार से सबन्ध रखते है।

भौतिक विज्ञान के अध्यापक मुकेश शर्मा ने कहा कि दोनो छात्र पढाई लिखाई व खेलकूद अन्य गतिविधियों में भाग लेते रहते है। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस माडल बनाने के लिए प्रेरित किया। जिसमें बच्चों ने खुद ही यह माडल तैयार कर दिया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के माडल तैयार किए जाएंगे जिससे स्कूल प्रदेश का नाम रोशन हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *