राजकीय नेहरू कॉलेज और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दो दिवसीय युवा महोत्सव आज से : सीटीएम
डीसी कैप्टन शक्ति सिंह बतौर मुख्य अतिथि नेहरू कालेज आडोटोरियम से करेंगे महोत्सव का शुभारंभ
झज्जर, हरियाणा सरकार द्वारा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से जिले के युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोडऩे एवं उनकी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से सोमवार 20 नवंबर से दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन होगा,जोकि 21 नवंबर तक जिला मुख्यालय स्थित राजकीय नेहरू कालेज और राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में चलेगा। दो दिवसीय युवा महोत्सव -2023 का शुभारंभ डीसी कैप्टन शक्ति सिंह सोमवार 20 नवम्बर को सुबह 10 बजे नेहरू कालेज ऑडिटोरियम से करेंगे। यह जानकारी सीटीएम परवेश कादियान ने दी। सीटीएम ने बताया कि जिला युवा महोत्सव विलुप्त होती लोक कला को संजोने का हरियाणा सरकार का बेहतरीन प्रयास है। झज्जर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में जिला युवा उत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में 750 रुपए से लेकर 15000 रुपए तक के 48 नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। जिला युवा महोत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
