January 25, 2026

बाल सत्र में उपमुख्यमंत्री का किरदार निभाने वाले तुषार का कसौली में स्कूल व घर पहुंचने पर हुआ स्वागत

धरमपुर (सोलन) बाल सत्र में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का किरदार निभाने वाले कसौली विधानसभा क्षेत्र के युवा तुषार आनंद का कसौली में घर पहुंचने पर माता-पिता ने स्वागत किया। प्रदेश के विधानसभा में डिजिटल बाल मेले के तहत बाल सत्र में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल कसौली के छात्र तुषार आनंद ने उप मुख्यमंत्री के रूप में किरदार निभाया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के पास जल शक्ति, परिवहन निगम, सहकारिता विभाग था। उप मुख्यमंत्री के रूप में तुषार आनंद ने विधानसभा में अपने विभागों के प्रश्नों के उत्तर बेहतरीन ढंग से दिए। तुषार आनंद ने बाल सत्र के दौरान का अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि विधानसभा में बहुत कम बाल सदस्यों को अपनी बात रखने का मौका दिया गया। तुषार आनंद ने कहा कि सभी को अपने क्षेत्र के बारे में बोलने का मौका नहीं मिला इससे अनेकों बाल सदस्य नाराज थे। तुषार ने बताया कि जब वे विधानसभा में उपमुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा तो उसके दिल में यह विचार रहा कि यहां तक पहुंचने के लिए रास्ते में अनेकों बाधाएं आ सकती है। लेकिन वह क्षण उसके लिए सपनों से कम नहीं था। तुषार ने बताया कि उसके माता-पिता ने उसे हमेशा प्रेरित किया। तुषार ने इच्छा जाहिर की कि भविष्य में वह राजनीति में भाग्य आजमाएंगे लेकिन गंदी राजनीति को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे। विधानसभा में जब कसौली के विधायक विनोद सुल्तानपुरी उनके पास सेल्फी लेने आए और उसे आशीर्वाद दिया तो वह क्षण उसके लिए महत्वपूर्ण था। आपको बता दें कि कसौली विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश विधानसभा के बाल सत्र के लिए तुषार आनंद का चयन हुआ था। तुषार आनंद मध्यमवर्गीय परिवार से है। उसकी माता वंदना आनंद समाजसेवी है जबकि तुषार वर्तमान में सेंट मैरी स्कूल का छात्र है। सेंट मैरी स्कूल में तुषार आनंद को लेकर छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है। सेंट मैरी स्कूल में भी तुषार आनंद को सम्मानित किया गया। सेंट मैरी कसौली की प्रिंसिपल सिस्टर टेसविन का कहना है कि तुषार ने सेंट मैरी स्कूल का नाम रोशन किया है व बाल सत्र में उसका भाग लेना उनके लिए गौरव की बात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *