December 23, 2025

दियोली में किया घायल बैल का उपचार

ऊना/सुखविंदर /29जून:- शहीद भगत सिंह क्लब गगरेट ने गांव दियोली में किया घायल बैल का उपचार। दियोली निवासी मुनीश कुमार ने क्लब सदस्यों सूचित किया कि एक बैल घायल अवस्था में है और उसमें कीड़े पड़े हैं। क्लब प्रधान मुनीश और क्लब के सदस्यों ने मौके पर पहुंच कर‌ बैल को कड़ी मुश्किल से पकड़ा और मरहम पट्टी कर टीके लगाए। क्लब प्रधान मुनीश ठाकुर ने कहा कि अपने अपने गांव के युवा बेसहारा जानवरों की मदद के लिए आगे आएं और हर गांव के युवा सामाजिक कार्य के लिए तत्पर रहे तभी हमारे युवा दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशों से भी दूर रह सकेंगे। इस मौके पर क्लब सदस्य मीत सिंह, आकाश कुमार, अमृतपाल, रणवीर राणा, रछपाल सिंह, सतीश कुमार, संजीव,दियोली के प्रधान पूर्ण चन्द, शम्मी सिंह ने सहयोग किया और दियोली निवासी मुनिष कुमार की सहराना की और कहा की अगर युवा पीढ़ी की सोच इस तरह की हो जाएगी तो इस तरह इन बेजुबानों पर हो रहे अत्याचार पर भी रोक लग सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *