एचआरटीसी की बसों में अब कैशलेस होगा सफर, उपमुख्यमंत्री जल्द करेंगे शुभारंभ
शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में अब आप गूगल पे, फोन पे, भीम ऐप या अन्य यूपीआई ऐप्स से भी किराया दे सकेंगे। इसके अलावा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेशनल कॉमन मोबेलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड से भी किराया दे पाएंगे। ऐसे में अब अगर आपके पास एचआरटीसी की बस में सफर करते हुए कैश न हीं तो घबराने की जरूरत नहीं है।
परिवहन निगम बसों में कैशलेस सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही है। शिमला के पुराना बस स्टैंड से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री इस सेवा का शुभारंभ करेंगे। शुरूआत चरण में यह सुविधा शिमला लोकल डिपो में शुरू की जाएगी। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में यह सेवा शुरू हो जाएगी। इस सेवा को शुरू करने के लिए एचआरटीसी ने भारतीय स्टेट बैंक के साथ करार किया है। ऐसे में अब एचआरटीसी परिचालकों के पास उपलब्ध टिकट मशीनों में कैशलेस भुगतान की सुविधा उपलब्ध होगी।
कैशलेस सुविधा शुरू होने से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी, तो वहीं एचआरटीसी परिचालकों को भी फायदा मिलेगा। इससे किराए के भुगतान के लिए खुले पैसे की समस्या से मुक्ति मिलेगी। वहीं दूसरी ओर इस प्रणाली से पारदर्शिता आएगी। एचआरटीसी के परिचालक पैसे की गड़बड़ी भी नहीं कर पाएंगे। इससे एचआरटीसी की आय में भी इजाफा होने की संभावना है। इसके अलावा खुले पैसों के कारण परिचालक और यात्रियों के बीच वाद-विवाद से निजात मिलेगी। निगम इसके साथ ही मुफ्त यात्रियों को भी जीरो किराये पर यात्रा पत्र जारी करने की शुरूआत करेगा। इससे हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा दी जा रही रियायतों का आंकलन हो सकेगा।
