December 21, 2025

बेहतर आपदा प्रबंधन पर स्वयं सेवकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

अजय कुमार, बंगाणा, बेहतर आपदा प्रबंधन और प्रतिक्रिया के लिए युवा स्वयंसेवकों की टास्क फोर्स का निर्माण” योजना के तहत 07 से 09 अगस्त तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खंड विकास कार्यालय बंगाणा के बैठक हाल में किया गया। इस प्रशिक्षण का आरम्भ खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र जेतली की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर खंड विकास कार्यालय से उपनिरीक्षक पंचायत विजय कुमार भी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण शिविर में ग्राम पंचायत थानाकलां, बडूही, चौकी खास, डीहर, लठियाणी के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर के प्रथम दिन प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण समन्वयक श्रीमती सुमन चाहल जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना द्वारा प्रतिभागियों को आपदा एवं आपदा प्रबंधन के मूल विषयों , आपदा प्रबंधन में स्वयंसेवियों की भूमिका, ग्राम आपदा प्रबंधन योजना के वारे में जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण शिविर में अग्नि शमन विभाग से आये सब फायर ऑफिसर मदन लाल एवं फायरमैन अन्तर्यामी ने आग एवं उससे बचाव के तरीके और अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग के बारे में बताया सभी को जानकारी प्रदान की । प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय दिन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेश शर्मा स्वास्थ्य केंद्र थानाकला ने आपदा के दौरान प्राथमिक उपचार , विशेष रूप से सीपीआर, सांप का काटना , जहर निगलना इत्यादि के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण शिविर के तृतीय दिवस पर गृह रक्षक विभाग से डिप्टी कमांडेंट धीरज शर्मा एवं उनकी टीम ने प्रतिभागियों को खोज एवं बचाव के तरीकों बारे में बताया। प्रशिक्षण शिविर के अंत में खंड विकास अधिकारी बंगाणा द्वारा प्रतिभागियों को आपदा के दौरान होने वाले फील्ड के अनुभवों को साँझा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बताया कि हम आपदा को रोक नहीं सकते परन्तु पूर्व तैयारी एवं समझदारी से इससे होने वाले नुकसान को कम कर सकते है। ज्यादातर दुर्घटनाएं मानव लापरबाही के कारण होती है। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर समाज को आपदा से लड़ने के लिए धरातल स्तर पर मज़बूत बनाते है। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किये गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *