September 16, 2024

रैडक्रास भवन में प्रशिक्षणार्थियों को मतदान के लिए किया जागरूक

1 min read

वोटरों को मतदान के प्रति जागरूक करें युवा पीढ़ी : सचिव
▪️ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी कैप्टन शक्ति सिंह के मार्गदर्शन और ए.डी.सी एवं स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी सलोनी शर्मा के निर्देशानुसार जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा आमजन को 5 अक्टूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्थानीय रैडक्रास भवन परिसर में फस्र्ट एड का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया। रेडक्रास सोसायटी सचिव देवेन्द्र चहल ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं को अपने गांव, शहर तथा आस-पास के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना भी एक बड़ी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। इस दौरान उपस्थित रैडक्रास स्टाफ व छात्र-छात्राओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर सहायक सचिव पवन कुमार, सहायक सुषमा रानी, दीपक कुमार हेल्थ एजुकेटर, लेखाकार तरुण गर्ग, विनय कुमार, राहुल, रणबीर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *