हमीरपुर व्यापार मंडल के व्यापारी शुक्रवार यानी 14 मार्च को मनाएंगे होली

रजनीश, हमीरपुर: व्यापार मंडल हमीरपुर के प्रधान सुमित ठाकुर ने होली के उपलक्ष में 14 मार्च 2025 शुक्रवार को सभी हमीरपुर जिला के व्यापारी , जिला हमीरपुर के सभी भाइयों बहनों , बुजुर्गों, बच्चों को अग्रिम बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सभी घर पर परिवार सहित होली खेलें। व्यापार मंडल ने निश्चित किया है कि 14 तारीख शुक्रवार को सभी व्यापारी और स्थानीय लोग मिलकर धूमधाम से होली मनाएंगे।
होली खुशियों, रंगों और भाईचारे का त्योहार है इसे प्रेम और सौहार्द्र के साथ मनाना ही इसकी सच्ची सुंदरता है। व्यापार मंडल, हमीरपुर आप सभी से अपील करता है कि इस पावन पर्व को नशामुक्त एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएँ।
सुमित ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि वे रंगों से खेलें, नशे से नहीं। प्यार और भाईचारे से पर्व मनाएँ। शालीनता बनाए रखें, किसी को भी असुविधा न होने दें। सड़क सुरक्षा और समाज की मर्यादा का ध्यान रखें।