वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं पर्यटक,प्रदेश द्वार परवाणु में बड़ी संख्या में उमड़ा वाहनों का सैलाब
सोलन, कमल जीत: चंडीगढ़ शिमला नेशनल हाईवे 5 पर परवाणु में शनिवार सुबह से ही वाहनों का सैलाब उमड़ा हुआ है। वीकेंड को लेकर हरियाणा, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों से पर्यटक हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं। सुबह 7 बजे से ही लगातार हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू में वाहनों की आवाजाही हो रही है। ऐसे में लंबी कतारें इस दौरान देखने को मिल रही है व जाम जैसी स्थिति परवाणु में बनी है। हालांकि पुलिस के जवान मौके पर मौजूद है जो कि इस जाम की समस्या से निपटने को लेकर कार्य कर रहे हैं।
