December 22, 2025

मूसलाधार भारी-बड़ी से मलांगड़ सहकारी सभा में पानी घुसा

अजय कुमार, बंगाणा, रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश से मलांगड़ सहकारी सभा में पानी घुसा, राशन भी पानी में डूबा, चावल, चीनी, आटा, दालें, नमक व अन्य सामान खराब, लगभग 4 लाख की क्षति होने का अनुमान, सहकारी सभा के सभी कमरों में 4-4 फुट पानी भर गया। देररात को सहकारी सभा की गैलरी की एक साइड से दीवार तोड़ निकाला पानी गया। सहकारी सभा के सचिव राकेश कुमार ने बताया कि बंगाणा लठियानी मुख्य सड़क पर बने पुराने पुल से पानी की प्रॉपर निकासी न होने से नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सहकारी सभा में जा घुसा। उन्होंने कहा कि स्टोर में रखा आटा, चीनी, चावल और अन्य सामान खराब हुआ है। उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
इसके अलावा साथ सटा शिव मंदिर भी जलमग्न हो गया। मंदिर के सभी कमरों में पानी भर गया। जिससे कमरों में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है। मंदिर के पास नाला ओवरफ्लो होने से मुख्य सड़क पर एक घंटे रहा ट्रैफिक बंद रहा। वहीं, मलांगड़ में इलेक्ट्रिकल और किरयाने की दुकान में भी बरसाती पानी भर गया। जिससे दुकान में रखे सामान को नुकसान पहुंचा है। जिसका स्थानीय विधायक देवेंद्र कुमार एसडीएम मनोज कुमार तहसीलदार रोहित कंवर खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र जेटली ने मौके का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *