March 14, 2025

कल पीएम मोदी किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे दो-दो हजार रुपए, किसानों का इंतजार ख़त्म

1 min read

नई दिल्ली, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी 28 फरवरी यानी के कल करोड़ों किसानों के खातों 2000-2000 रुपये की 16वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। इसकी कन्फर्मेशन पहले ही आ चुका है। ता दें की पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का इंतजार लंबे समय से चला आ रहा था। ऐसे में अब ये इंतजार समाप्त होने को हैं। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को सरकार की और से हर साल 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। जो साल में 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपए के रूप में मिलती है। बता दें की यह योजना 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 24 फरवरी, 2019 को शुरू की गई थी। लेकिन, पहली किस्त दिसंबर-मार्च 2018-19 के रूप में तय की गई है। इसके बाद से अब तक किसानों को 15 किस्ते मिल चुकी हैं और अब 28 फरवरी को 16वीं किस्त आ रही है।