विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में देशभर में सभी राज्यों में 200 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
विकसित भारत संकल्प यात्रा के उपलक्ष्य में देशभर में सभी राज्यों में 200 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां खूंटी में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प की शपथ दिलवाई।
हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी तक देशभर के सभी जिलों से होकर गुजरेगी।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य समाज के वंचित और जरूरतमंद व्यक्तियों को सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी देकर लाभ प्रदान करना है। हरियाणा में भी इस यात्रा के दौरान राज्य सरकार द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर पहुंचाई जाएगी।
