December 22, 2025

अमृतसर के पिंगलवाड़ा केयर सेंटर से तीन नाबालिग भिखारी फरार

चंडीगढ़, पंजाब में अमृतसर स्थित ऑल इंडिया पिंगलवाड़ा चैरिटेबल सोसाइटी के केयर सेंटर से 10 से 15 साल की उम्र के तीन नाबालिग भिखारी गुरुवार देर रात फरार हो गये, जहाँ उन्हें पंजाब सरकार के ‘जीवनज्योत 2.0’ अभियान के तहत रखा था।

रामबाग पुलिस थाने में आज एक दैनिक डायरी रिपोर्ट (डीडीआर) में फरार नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। तीनों नाबालिग ज़िला बाल संरक्षण इकाई (डीसीपीयू) द्वारा पिछले हफ़्ते सड़कों से बचाए गए छह बच्चों के समूह का हिस्सा थे, जो बस स्टैंड के पास एक दीवार पर सीढ़ी लगाकर फांदकर भाग गए। कल देर रात डेढ से दो बजे के बीच हुई इस घटना की योजना बहुत सोच-समझकर बनायी गई थी, जिसमें बच्चों ने सीसीटीवी कैमरे से बचते हुए इसका फ़ायदा उठाया।

जिस समय ये नाबालिग फरार हुये उस समय दो महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात थी। ये नाबालिग सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग निकले।
मामला दर्ज करने के बाद फरार नाबालिग भिखारियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *