November 22, 2024

हजारों युवाओं, बुजुर्गों और सामाजिक संगठनों ने की एकता की दौड़ में भागीदारी

1 min read

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रबल करते हुए “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का भव्य आयोजन किया गया। स्थानीय दयानंद सरस्वती स्टेडियम में आयोजित दौड़ में हज़ारों युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया व एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डीसी कैप्टन शक्ति सिंह व जिला परिषद चेयरपर्सन कप्तान सिंह बिरधाना ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा व नगर परिषद चेयरमैन जिले सिंह सैनी व भाजपा नेता संजय कबलाना ने शिरकत की। अतिथियों का उपायुक्त ने पुष्प गुच्छ देते हुए अभिनंदन किया। तदोपरांत सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। [ डीसी ने मैराथन में शामिल धावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान से स्वतंत्र भारत के राजनीतिक एकीकरण में और भारत की एकता एवं अखंडता को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ आयोजित करने का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के आदर्शों से अवगत करवाना है। स्वतंत्र भारत को अखण्ड बनाने का श्रेय पटेल जी को ही जाता है। उन्होंने देश के प्रथम गृहमंत्री के रूप में 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करवा कर राष्ट्रीय एकता की नींव रखी थी । इसके चलते उन्हें ‘‘लौह पुरुष’’ की उपाधि दी गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
इस दौरान भव्य कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक व जिमनास्टिक प्रस्तुतियां पेश की। संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति व राष्ट्रीय एकता से ओतप्रोत प्रस्तुतियां पेश की। कार्यक्रम में जिमनास्टिक की छात्राओं ने विभिन्न विधाओं का शानदार प्रदर्शन करते हुए खूब तालियां बटोरी, इसी प्रकार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुरेहती की छात्राओं ने मैं अपणे हरियाणे नै,इसा देखणा चाहूं सूं गीत पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं संस्कारम स्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इसके बाद रन फॉर यूनिटी दौड़ को मुख्य अतिथियों हरी झंडी दिखाते हुए स्टेडियम से रवाना किया। हजारों की संख्या में युवाओं, विद्यार्थियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व बुजुर्गों ने दौड़ में पूरे जोश व देश भक्ति के जज्बे के साथ भागीदारी की। रन फॉर यूनिटी वापिस स्टेडियम में आकर संपन्न हुई।

रन फॉर यूनिटी में ये रहे विजेता
रन फॉर युनिटी कार्यक्रम में लडक़ों के समूह में दीक्षांत प्रथम और विनय द्वितीय, युवाओं में सागर प्रथम,निखिल द्वितीय, लड़कियों के वर्ग में भूमिका व प्रियंका क्रमश: प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार धावकों में नान्हा पहलवान प्रथम,दीपक कुमार द्वितीय और 85 वर्षीय कृष्ण बच्छराज तृतीय स्थान पर रहे। स्पोर्टस ग्रुप में मनीष,नितिन और विक्की क्रमश: प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में यह गणमान्य व्यक्ति रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, नगर परिषद के अध्यक्ष जिले सिंह सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र जाखड़, भाजपा नेता दिनेश कौशिक व संजय कबलाना, महिला विकास निगम की पूर्व चेयरमैन सुनीता चौहान,पार्षद भागवंती,मंडल अध्यक्ष केशव सिंघल,किसान मोर्चा अध्यक्ष राम अहलावत,प्रकाश धनखड़,दीपक एडवोकेट, डॉ नंद सरदाना के अलावा जिला प्रशासन की ओर से एडीसी सलोनी शर्मा, एसडीएम रविंद्र यादव, नायब तहसीलदार कीर्ति, जिला खेल अधिकारी ललिता मलिक, डीआईपीआरओ सुरेंद्र सिंघल, डीईओ राजेश खन्ना, प्राचार्य जीतपाल, बीईओ रूपेंद्र नांदल, डीपीई मुकेश कौशिक, मा महेंद्र सिंह, साइकिलिंग कोच शर्मिला देसवाल, क्रिकेट कोच नवीन सैनी, रेडक्रास सहायक सचिव पवन शर्मा, कोच नवीन शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह शपथ दिलाई
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में प्रतिभागियों को यह शपथ दिलाई गई। “मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरकार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ।”