अजय कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हो कर हजारों नम आँखों ने दी अंतिम विदाई

रघुनाथ शर्मा बेबाक़, जसूर (नुरपुर): सोमवार को शाम करीब 4:30 बजे अजय कुमार 32 वर्ष,सपुत्र राज कुमार गांव सुथेरा डाक घर गोलवां तहसील फतेहपुर ज़िला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश जो की बिजली विभाग में टी मैट के पद पर कार्यरत था, विभागीय कार्य करते हुए बिजली का करंट लगने के कारण दुर्घटना का शिकार होकर होने के कारण मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। अजय कुमार अपने पीछे दो भाई और धर्मपत्नी व 6 महीने बेटा छोड़ गए हैं। अजय कुमार की शादी डेढ़ वर्ष पहले हुई थी। विभागीय कार्य करते हुऐ सेक्शन बेलपुर इंदपुर इंदौरा उपमंडल करंट की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हुई। उनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 4/3/2025 गांव सुथेरा में किया गया। अंतिम संस्कार में हजारों लोगों सहित विद्युत बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों और पेंशनरो का जनसैलाब उमड़ा व नम आँखों से अजय कुमार को उसके अंतिम सफर पर जाने की विदाई दी।