मणिमहेश में जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक इस वर्ष भी लगेगा लंगर
मोहित कांडा, हमीरपुर, हर वर्ष की भान्ति इस बार भी जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक पवित्र मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा में अटूट लंगर लगेगा। यह जानकारी मणिमहेश लंगर संस्था हमीरपुर की अध्यक्ष अंजु शर्मा , उपाध्यक्ष रविन्द्र पटियाल व संस्था के मीडिया प्रभारी केशव भारद्वाज ने संयुक्त रूप से दी है।संस्था की अध्यक्ष अंजु शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए धन्छो से लगभग 1 किलोमीटर ऊपर इस विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मणिमहेश कैलाश लंगर संस्था के सदस्य लंगर लगाने के लिए रक्षाबंधन से पहले ही राशन व अन्य प्रकार की सामग्री वाहनों से लेकर रवाना होंगे। बताते चलें कि यह संस्था केवल मणिमहेश में ही नहीं, बल्कि अन्य स्थानीय क्षेत्रों की समस्याओं को सुलझाने व असहाय लोगों की मदद करने में भी सक्रिय रूप से भाग लेती है। इस अवसर पर संस्था के महासचिव लेखराज शर्मा,कैशियर अमित धीमान, राजेश शर्मा , तिरलोक सिंह डढवाल व संजीव पटियाल संजू ,केशव भारद्वाज सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे। लेखराज शर्मा ने बताया कि इस संस्था की पहुंच को बढ़ाने के लिए इसकी शाखाएं भरेड़ी, चन्दरुही, नाल्टी, सोहारी, बजूरी, बराड़ा, हडेटा, सुजानपुर और चम्बा में भी सक्रिय हैं, जो विभिन्न परोपकारी कार्यों व पीड़ितों की सहायता के लिए अग्रणी भूमिका निभाती आ रही है। संस्था ने सभी से इस नेक कार्य में जुड़ने और योगदान करने की अपील की है।
