आग की तरह फैला इरफान पठान का ये वीडियो , मैदान में वाइफ को देख किया कुछ ऐसा

नई दिल्ली – वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स 2024 में फैंस को एक बार फिर अपने लेजेंड्स खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इंडिया चैंपियंस ने सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को हराया था। इस मैच से जुड़ा इरफान पठान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ सेमीफाइनल में एक विस्फोटक पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जो अब काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इरफान एक शानदार पारी खेलने के लिए पवेलियन की ओर लौटते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान स्टैंड में उनकी पत्नी सफा बेग भी नजर आ रही हैं जो उनकी पारी की सराहना कर रही हैं। तभी इरफान अपने फैंस के सामने पत्नी सफा बेग को फ्लाइंग किस दे देते हैं और फिर ड्रेसिंग रूम में चले जाते हैं। इरफान और उनकी पत्नी का ये प्यारा वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।