December 25, 2025

यह समय आपस में लड़ने का नहीं बल्कि दुश्मन के साथ लड़ने का है: सुनील जाखड़

भाजपा प्रधान ने की किसान संगठनों से अपील

चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के प्रधान सुनील जाखड़ ने संयुक्त किसान मोर्चा से अपना विरोध प्रदर्शन फिलहाल स्थगित करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यह समय आपस में लड़ने का नहीं बल्कि दुश्मन के साथ लड़ने का है। दरअसल यह किसान संगठन न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर आंदोलन कर रहा था इन्होंने रेल रोको का आह्वान किया हुआ था।

गौरतलब है कि बीती रात किसान संगठन ने रेल रोको शुरू कर दिया था लेकिन जब जिला प्रशासन ने उनसे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना को अपना सामान सीमाओं तक लाने के लिए रेलवे ट्रैक की जरूरत होगी, आप उनसे हट जाएं। इसके बाद किसान फिलहाल रेल ट्रैक को छोड़कर पास वाले मैदान में बैठ गए हैं।

इससे दो दिन पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी किसानों से रेल और सड़कों पर जाम न लगाने को कहा था और कहा था कि आम लोगों की तकलीफ को देखते हुए किसान संगठन ऐसा न करें अन्यथा उनके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। हालांकि उन्होंने यह कहा कि विरोध करने के और भी तरीके हैं लेकिन आम लोगों को तंग न किया जाए।

मुख्यमंत्री के बाद सुनील जाखड़ ऐसे दूसरे नेता हैं जिन्होंने किसानों से अपने विरोध प्रदर्शनों को स्थगित करने की अपील की है। जाखड़ ने कहा कि भारत की रक्षा सेनाओं ने अपने पराक्रम का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *