March 13, 2025

होटल से आठ एलईडी टीवी चुराकर बस से ऊना पहुंचा चोर

1 min read

पुलिस जांच में हुआ खुलासा, ऊना के बाद शातिर का नहीं लग रहा सुराग

बंगाणा : होटल से एलईडी टीवी चुराने वाला व्यक्ति इतना शातिर निकला कि एलईडी को चुराने के बाद बस के माध्यम से ऊना पहुंच गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश का यह शातिर व्यक्ति कहां गया कोई पता पुलिस जांच में नहीं चल रहा है। बताया जा रहा है कि शातिर ने सुनियोजित तरीके से कार्य को अंजाम दिया है व इतने इत्मीनान से चोरी की कि होटल का सारा स्टाफ सोता ही रह गया। बंगाणा बाजार के एक होटल से एलईडी चोरी के मामले की जांच को लेकर सोमवार को डीएसपी हैडक्वार्टर अजय ठाकुर घटनास्थल पहुंचे। जहां पर डीएसपी ने होटल प्रबंधक से जानकारी जुटाते हुए सीसीटीवी फुटेज देखे। पुलिस की अब तक जांच में सामने आया कि शातिर एलईडी लेकर बंगाणा से बस के माध्यम से ऊना पहुंचा है। इसके बाद शतिर कहां गया, इसको लेकर पुलिस ऊना बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बता दें कि बीती 26 मई को यूपी का शातिर युवक बंगाणा बाजार में स्थित एक होटल में 8 कमरे बुक करवाने के उपरांत सभी कमरों की चाबियां लेकर एक कमरे में चला गया। अगली सुबह शातिर फरार था और कमरों में लगी एलईडी गायब थी। होटल की सीसीटीवी फुटेज के पता चला कि शातिर युवक कमरों से बारी-बारी करके एलईडी लेकर भाग गया है। वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। जांच में पता चला कि शतिर बंगाणा से बस लेकर ऊना बस स्टैंड पहुंचा है। इसके बाद कहां गया, इसकी पुलिस जांच कर रही है। डीएसपी हैडक्वार्टर अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही शातिर पुलिस की गिरफ्त में होगा।