December 21, 2025

इसी सीजन में अच्छी बारिश होगी तथा काफी मात्रा में पानी संचयित होगा

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज भूजल सुधार योजना के तहत बने हमीदपुर बांध का दौरा किया और इसके बाद महरमपुर एक्वाडक्ट (जल संचरण प्रणाली) का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे भूजल स्तर में सुधार होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने 22 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल शक्ति अभियान के तहत जल संचयन और जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अटल भूजल योजना के तहत दोहान नदी तल में हमीदपुर बांध से गांव बदोपुर तक लगभग 118.84 लाख रुपए की लागत से तैयार कच्ची ड्रेन निर्माण कार्य का उद्घाटन किया था। इस योजना का उद्देश्य बरसात के मौसम में प्राप्त होने वाले अतिरिक्त वर्षा जल का उपयोग क्षेत्र में भूजल स्तर को रिचार्ज करने और जून से सितंबर के महीने के दौरान दोहान नदी तल में नहरी पानी छोड़कर भूमि जल स्तर में सुधार करना है। आने वाले बारिश के सीजन में काफी मात्रा में यहां पानी रिचार्ज होगा। इससे गांव बदोपुर, भांखरी, जादूपुर, हमीदपुर, खटोटी कलां, खटोटी खुर्द, डोहर कलां, महरमपुर व गांव गहली लाभान्वित होंगे। इस योजना से प्रति वर्ष 6000 क्युसिक जल की बचत होगी। उन्होंने कहा कि इसी सीजन में उम्मीद है की अच्छी बारिश होगी तथा यहां पर काफी मात्रा में पानी संचयित होगा।
उपायुक्त ने बताया कि जल संरक्षण इस जिला के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि पानी जीवन के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हमें जल संसाधनों का संरक्षण और प्रबंधन करना होगा, ताकि भविष्य में जल संकट की समस्या न हो।
उपायुक्त ने कहा कि जल संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि हमें जल संसाधनों का संरक्षण करना होगा।
इस मौके पर सिंचाई विभाग के एक्सईएन नितिन भार्गव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *