16 फरवरी से स्कूलों में वार्षिक समारोहों पर लगेगा पूर्णतया प्रतिबंध
संवाद सहयोगी, बंगाणा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थानाकलां व क्यारियां में शनिवार को वार्षिक वितरण पारितोषिक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक देवेंद्र कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधि करते हुए कहा कि विद्यार्थी मेहनत करके खूब पढ़े आगे बढ़े माता पिता व बुजुर्गों का सम्मान करें। शिक्षा एक ऐसा गहना है जो कुरूप व्यक्ति को भी सुंदर बना देता है। इस इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र के किसी भी स्कूल में शिक्षा से संबंधित अगर कोई समस्या होती है तो शिक्षक या स्कूल प्रबंधक उनसे निसंकोच बात करें। प्रत्येक स्कूल की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 16 फरवरी से स्कूलों में वार्षिक समारोह पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया जाएगा क्योंकि 16 फरवरी तक स्कूलों में कार्यक्रमों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा शिक्षकों को चाहिए कि अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई कराने में दें ताकि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब परिवारों के बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक व सरकारी कर्मचारी को चाहिए कि अपने बच्चों को भी सरकारी स्कूलों में शिक्षा दिलवाने की पहल करें ताकि सभी लोगों का ध्यान सरकारी क्षेत्र के स्कूलों की ओर आकर्षित हो। इस मौके पर पाठशाला के प्रधानाचार्यो ने सालाना रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने पाठशाला के मेधावी छात्रों को सम्मान देकर पुरस्कृत किया।
क्यारियां स्कूल में सम्मानित किए गए विद्यार्थी
वंश,अनमोल, हर्षदीप, कंचन, अंकित, प्रिया, नैंसी, परशित, रीमा, प्रवेश, ऋषभ, आशिका, अनुराधा, नीरज, मीनाक्षी, उषा, रोहन इन मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।
थानाकलां स्कूल में सम्मानित किये विद्यार्थी
अंशु कुमारी, पूनम कुमारी, वंशिका, शिवानी, महिमा, प्रियंका, प्रिया राणा, संजना सहोता, विनायक, डिंपल, जतिन कुमार, आर्यन, उपासना, अनीता रानी, अनु वाला, आरूषि ठाकुर, अंशिका ठाकुर, दीपशिखा, कनिका कौंडल, कविता, कनक ठाकुर, महक शर्मा, मुस्कान ठाकुर, ओमिता, रितिका, रिया धीमान, स्नाया राणा, सोनाक्षी, समीक्षा, तन्वी बन्याल, अंकिता धीमान, सिमरण, साक्षी, दीपाली को शिक्षा विद्यालय में उपलब्धियां हासिल करने के लिए विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।
ये रहे उपस्थित
कुटलैहड़् कांग्रेस कमेटी के ब्लॉकाध्यक्ष राम आसरा शर्मा, विपिन शर्मा, योगराज भारद्वाज, मंदली के देवेन्द्र चौहान, बीडीसी मोनिका रानी,अच्छरो देवी, राजकुमार, कै. प्रीतम, सुरेन्द्र ठाकुर, अजय शर्मा, बीरवल सुमन, उपप्रधानाचार्य बलविन्द्र कुमार, बलदेव धीमान, कुलविन्द्र कुमार, अशोक कुमार,अजय शर्मा भगवान दास, कुसुम, रेखा देवी व क्यारियां पाठशाला से हिंदी प्रवक्ता कल्पना, प्रधानाचार्य राजपाल सरोही , बीडीसी सदस्य राजकुमार, किशोरी लाल ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।